फिटर थ्योरी द्वितीय वर्ष महत्वपूर्ण प्रश्नो का टॉपिकवार टेस्ट लगाए। आगामी NCVT परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन मॉक टेस्ट के माध्यम से करे। फिटर थ्योरी ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज निम्मी पैटर्न एवं नवीनतम सेलेबस के आधार पर तैयार की गई है। ITI Fitter Theory Second Online Mock Test में फिटर थ्योरी के सभी अध्याय शामिल किए गए है।
फिटर थ्योरी द्वितीय वर्ष मॉक टेस्ट
सभी प्रश्नो का उतर दे।
प्रत्येक प्रश्न के जवाब के लिए 60 सेकण्ड का समय मिलेगा।
प्रत्येक टेस्ट सीरीज में टॉपिक के महत्वपूर्ण प्रश्नो को शामिल किया गया है।
प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिया गया है।
प्रश्न में अंग्रेजी भाषा को ही सही माने किसी भी प्रश्न में कमी के लिए कमेंट करे।